डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: चुनाव होने से पहले ही पंजाब में एक बार फिर सियासत गर्माने वाली है। दरसअल अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने आप के एक मंत्री पर आरोप लगाए है।
इसके साथ ही उन्होंने एक पेन-ड्राइव को भी दिखाया। उन्होंने कहा कि वह यह पेन ड्राइव सिर्फ सीएम भगवंत मान को ही दिखाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पेन ड्राइव में जो वीडियो है वह खुद इसे पूरा नहीं देख सके, इसलिए वह यह पेन ड्राइव सिर्फ सीएम मान को ही दिखाएंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सीएम मान इसपर कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह इसके बारे में जानकारी जनतक की जाएगी। इस दौरान उन्होंने हिंट देते हुए कहा कि यह वीडियो लाल चंद कटारूचक्क से ऊपर की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो को चोरी नहीं बल्कि सामने से तैयार किया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह वीडियो मेरे पास तब पहुंची जब में एक कार्यक्रम में था तभी एक व्यक्ति मेरे पास आया और मुझे पेन ड्राइव पकड़ा कर जाने लगा। जब मैंने पेन ड्राइव बिना देखने लेने से इंकार किया तो उसने एक कंप्यूटर का इंतज़ाम कर मुझे यह वीडियो दिखाई।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं दूसरी तरफ बिक्रम मजीठिया ने अभी तक किसी मंत्री का नाम नहीं लिया है। उन्होंने इतना बताया कि यह वीडियो सीएम के किसी खास वजीर की है। आपको बता दे कि इससे पहले मजीठिया ने जालंधर में चुनाव से पहले मंत्री कटारूचक्क पर इसी तरफ का आरोप लगाया था तब भी यह मामला काफी गर्माया गया था।