WhatsApp: कितना सुरक्षित है आपका WhatsApp अकाउंट, पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। WhatsApp: WhatsApp एक ऐसा चैटिंग एप हैं जिससे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता हैं, पर क्या आप प्राइवेसी से वाकिफ़ हैं और प्राइवेसी फीचर के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp प्राइवेसी चेकअप के बारे में बताएंगे।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

इस प्राइवेसी चेकअप के जरिए यह जान पाएंगे कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट सुरक्षित है या नहीं और यदि है तो कितना हैं? आइए जानते हैं…

कितना सुरक्षित है आपका WhatsApp अकाउंट?

  • अननॉन कॉल साइलेंट है या नहीं?
  • स्क्रीन लॉक ऑन है या नहीं?
  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन है या नहीं?
  • प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी क्या है?
  • लास्ट सीन की प्राइवेसी क्या है?
  • रीड रिसिप्ट्स ऑन है या ऑफ
  • ग्रुप की प्राइवेसी- कोई भी ग्रुप में आपको एड कर सकता है या सिर्फ कोई नहीं?
  • डिसअपियरिंग मैसेज कितने घंटे-दिन के लिए है, 24 घंटे, 7 दिन, 90 दिन या 1 साल के लिए?
  • एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बैकअप ऑन है या ऑफ?

यदि ऊपर बताए गए सभी प्राइवेसी फीचर आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर ऑन हैं तो आपका अकाउंट सुरक्षित है। इन सभी सेटिंग को आपको अपने अकाउंट में चेक कर लेना चाहिए और अपनी जरूरत के हिसाब से इन्हें ऑन या ऑफ करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इनमें से ऑननॉन कॉल साइलेंट फिलहाल बहुत जरूरी है। इसे ऑन करने के बाद अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो या ऑडियो कॉल आएगा तो रिंग नहीं होगा।

धीरेंद्र शास्त्री या जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर, देखें

धीरेंद्र शास्त्री जया जया किशोरी कौन कितना है पढ़ा-लिखा और सबसे अमीर #bageshwardham #jayakishori










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *