डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के जिला गुरदासपुर के सिविल अस्पताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिविल अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अस्पताल में एक बड़ा जोरदार धमाका हुआ।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि इस धमाके का कारण किसी शरारती तत्व द्वारा एक विशाला पटाखा चलाया जाना है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयानक था कि ईमारत पर लगी टाईलें तक गिर गई इस धमाके के कारण वहां अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि सिविल अस्पताल में किसी शरारती तत्व द्वारा अस्पताल की दूसरी ईमारत पर जोरदार धमाका किया गया तथा धमाका इतना जोरदार था कि अस्पताल में मरीजों मे दहशत का माहौल गया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि धमाके के कारण अस्पताल में धुआं इतना अधिक फैल गया कि चारों तरफ धुआं ही दिखाई दिया। इसके साथ ही मरीज अपने बैड छोड़ कर अस्पताल की ईमारत से बाहर आ गए। फिलहाल इसमें किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुई है।