डेली संवाद, पठानकोट। Rail Coach Restaurant: पंजाब के पहले रेल कोच रेस्तरां (Rail Coach Restaurant) का मंगलवार को पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन किया गया। इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि रेस्तरां की स्थापना रेलवे के ‘रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स’ या ‘फूड ऑन व्हील्स’ के तर्ज पर की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत पुराणी ट्रेनों के कोचों का नवीनीकरण किया जाता है और उन्हें रेल रेस्तरां में परिवर्तित किया जाता है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि रेल कोच रेस्तरां बिल्कुल एयर कंडीशनर होगा और इसके साथ ही यात्री यहां किफायती दामों में अच्छे भोजन का आनंद ले सकेंगे। यहां हम आपको बता दे कि यह सर्विस रेल यात्रियों के साथ साथ आम जनता के लिए भी उपलब्ध होगी इसके साथ ही यह रेस्तरां 24 घंटे खुला रहेगा।