डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: मौसम विभाग ने इस हफ्ते दक्षिण भारत के पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से तटीय इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया गया है।
अगले पांच दिनों तक अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। जिन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मौसम विभाग ने आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका जताई है। इन दोनों राज्यों में 16 नवंबर को भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने ओडिशा के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भद्रक, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी और गंजम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
जबकि 17 नवंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही दिल्ली-यूपी में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है सुबह कोहरा और शाम को ठंड। आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।