Canada News: कनाडा ने दी धमकी, कहा- भारत से नहीं करेंगे व्यापार वार्ता, Trade Mission स्थगित

Daily Samvad
3 Min Read

ओटावा: Canada News, Canada Trade Mission to India: कनाडा अपनी ओछी हरकत पर उतर आया है। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) हत्याकांड के मामले में कनाडा अब धमकी देने पर उतर गया है।

कनाडा की व्यापार मंत्री (Minister of Export Promotion, International Trade and Economic Development) मैरी एनजी (Mary Ng) ने कहा है कि जब तक नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग नहीं करती, भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

मंत्री मैरी एनजी ने यह धमकी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान दी। उनके इस बयान के ठीक पहले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन में कहा कि कनाडा ने भारत को निज्जर हत्याकांड से जुड़ा कोई भी सबूत अब तक साझा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि भारत निज्जर हत्याकांड की जांच को लेकर तैयार है, लेकिन पहले कनाडा को सबूत साझा करना होगा। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के मौके पर एक पत्रकार के सवाल किया कि क्या भारत और कनाडा व्यापार वार्ता फिर से शुरू करेंगे।

कनाडाई को मार डाला

इसका जवाब देते हुए कनाडाई व्यापार मंत्री मैरी एनजी ने कहा, “अभी, कनाडा का ध्यान जांच के काम को आगे बढ़ने देने पर है। आपने मुझे और सरकार को इस बारे में बात करते हुए सुना है कि जांच होना कितना महत्वपूर्ण है, यह देखते हुए कि हमने कनाडा की धरती पर एक कनाडाई को मार डाला था। तो हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

CBC News की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री ने कहा कि व्यापार वार्ता में रुकावट के बावजूद कनाडाई व्यापारिक समुदाय भारत में काम कर रहा है और वह यह सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें आवश्यक समर्थन मिले।

एनजी ने कहा कि कनाडाई व्यवसायी भारत में कारोबार करना जारी रखेंगे और व्यापार मंत्री के रूप में उनका काम यह सुनिश्चित करना है कि उनके पास आवश्यक समर्थन और उपकरण हों।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *