डेली संवाद, जालंधर। Mariton Hotel Jalandhar: जालंधर में रामामंडी के पास बने मेरिटन होटल (Mariton Hotel) के मालिकों का विवाद जारी है। ताजा खबर यह है कि एक ग्रुप ने डायरेक्टरों की मीटिंग में डा. परमजीत सिंह मरवाहा को एमडी पद से हटा दिया गया, उनकी जगह स्वरूप सिंह नए MD चुने गए हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक मेरिटन होटल के बीच कर्ज को लेकर सभी पार्टनरों में विवाद चल रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि जिन डायरैक्टरों के सिर पर कर्ज ज्यादा है, उनके साथ कुछ लोगों ने धोखा किया। जिसे लेकर पिछले दिनोें डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई, इस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ।
होटल के डायरैक्टरों के मीटिंग में डा. परमजीत सिंह मरवाहा को एमडी के पद से हटा दिया गया। उनकी जगह स्वरूप सिंह को एमडी चुना गया है। इसे लेकर दोनों ग्रुपों में लड़ाई तेज हो गई है। एक ग्रुप का आरोप है कि वेबजह का लोन लेकर एक ग्रुप ने अपना शेयर बढ़ा लिया, जो सरासर धोखा है।
एमडी की कुर्सी की लड़ाई
वहीं, कुछ डायरेक्टर ने कहा है कि दोनों ग्रुपों में समझौता तभी संभव है, जब कोई एमडी न बने। सभी डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि सारी लड़ाई एमडी के पद को लेकर है। कहा ये भी जा रहा है कि एमडी की पद की लड़ाई को लेकर मेरिटन होटल बेवजह कर्ज में डूबता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस संबंध में अभी तक न तो डा. मरवाहा की तरफ से कोई टिप्पणी आई है और न ही नए एमडी स्वरूप सिंह की तरफ से। फिलहाल मेरिटन होटल के डायरेक्टरों का विवाद जारी है। इस विवाद के बीच यह भी कहा जा रहा है कि अगर विवाद न खत्म हुआ तो होटल बंद भी हो सकता है।