डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नार्थ हलके के वार्ड-26 से आम आदमी पार्टी के पुराने वर्कर प्रवीण अग्रवाल ने चुनाव लड़ने की तैयारी की है। पिछले कई साल से प्रवीण अग्रवाल अपने वार्ड में लोगों के कामकाज करवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जालंधर नार्थ हलके के प्रभारी दिनेश ढल्ल के नेतृत्व में प्रवीण अग्रवाल लगातार काम कर रहे हैं। जमीन से जुड़े प्रवीण अग्रवाल अपने वार्ड में कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों के काम कर रहे हैं।
भगवंत मान के साथ प्रवीण अग्रवाल
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले कई साल से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए चुनाव में बढ़चढ़ कर काम किया। उन्होंने कहा कि वे अपने इलाके में 24 घंटे जनता के लिए तत्पर रहते हैं।