डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: त्योहारों का सीजन तो खत्म हो गया लेकिन जुआरियों का जुआ खेलने का सिलसिला अभी रुका नहीं है। ऐसा ही एक मामला अब पंजाब के लुधियाना से सामने आ रहा है। खबर है कि लुधियाना में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इन जुआरियों से 10,400 रुपए की नकदी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग घर में जुआ खेल रहे है जिसे देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और मौके पर ही जुआरियों को नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान जसपाल सिंह निवासी ढोका मोहल्ला, जसपाल सिंह, कुलविंदर सिंह निवासी मॉडल टाउन, गगन मेहता निवासी हरबंसपुरा और धीरज कुमार निवासी काकोवाल रोड के रुप में हुई है।