डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब से आए दिन गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों से फिरौती मांगने के मामले सामने आते रहते है। ऐसे ही एक मामला पंजाब के कपूरथला से सामने आ रहा है। खबर है कि कपूरथला के नजदीकी गांव कोकलपुर के एक व्यक्ति से गैंगस्टर द्वारा फिरौती मांगी गई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव कोकलपुर के एक व्यक्ति को पुर्तगाल से फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बताया। इसके साथ ही उसने व्यक्ति से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और ना देने पर उसको जान से मारने की धमकी दी गयी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बताया है। पीड़ित का नाम गुरविंदर सिंह पुत्र बाज सिंह बताया जा रहा है। गुरविंदर सिंह ने इस मामले की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।