China: अमेरिका और दक्षिण कोरिया से 10 गुना ज्यादा तेज China ने लॉन्च किया इंटरनेट सर्विस

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। China: चीन ने ग्लोबल लेवल पर एक नई इंटरनेट सर्विस को पेश किया है, जो दुनिया की सबसे फास्ट इंटरनेट सर्विस है। यह सबसे तेज इंटरनेट सर्विस है, जो एक सेकेंड में 150 एचडी फिल्में ट्रांसफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इसमें इंटरनेट कनेक्शन 1.2 टेराबिट्स यानी 1,200 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की दर से डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि इसने अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी मात दे दी है, जिसे 2025 तक लॉन्च करने की बात कही गई है।

सबसे तेज इंटरनेट

  • चीन की सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉरपोरेशन ने पार्टनरशिप के जरिए सबसे तेज इंटरनेट नेटवर्क की पेशकश की है।
  • मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस इंटरनेट नेटवर्क की स्पीड फिलहाल मौजूदा इंटरनेट सर्विसेस से दस गुना बेहतर है।
  • ये सुविधा बीजिंग, वुहान और गुआंगजौ जैसे शहरों में ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग के द्वारा 3000 किलोमीटर तक की दूरी तक पहुंचा है।

जुलाई में शुरू हुई थी सुविधा

कंपनी मे जुलाई में इसको ऑपरेशनली शुरू किया और सोमवार 14 नवंबर को ऑफिशियल लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

इसके बाद नेटवर्क ने सभी ऑपरेशनल टेस्टिंग को पार कर लिया है और बेहतर परफॉर्मेंस दिया है।

मिलेंगे कई खास फीचर्स

  • फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको इतनी तेज स्पीड मिलती है कि आप केवल एक सेकंड में 150 हाई-डेफिनिशन फिल्मों को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस इंटरनेट कनेक्शन 1.2 टेराबिट्स यानी 1,200 गीगाबिट्स प्रति सेकंड की दर से डेटा की सुविधा मिलती है।
  • बता दें कि चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग से FITI के प्रोजेक्ट लीडर वू जियानपिंग ने बताया कि सुपरफास्ट कनेक्शनहै।
  • इस कारण चीन को और भी तेज इंटरनेट प्रोवाइडर बनने के लिए एडवांस तकनीक मिलती है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *