Cricket World Cup: वर्ल्ड कप फाइनल के दिन शहर में आंशिक कर्फ्यू की घोषणा, ओपन में बड़ी स्क्रीन पर भी पाबंदी, पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Cricket World Cup: क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) के मद्देनजर डीसी ने सख्त आदेश जारी किया है। यही नहीं, शहर में आंशिक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। यह आंशिक कर्फ्यू वर्ल्ड कप-2023 के दिन रविवार को पूरे शहर में लागू रहेगा।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह ने आंशिक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। भारत (India) और ऑस्ट्रेलियाई (Australia) क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल मैच को लेकर चंडीगढ़ में कुछ पाबंदियां लगाई गई है। इससे जुड़े आदेश चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किए गए।

चंडीगढ़ के डीसी और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पूरे मैच के दौरान चंडीगढ़ शहर में किसी भी सार्वजनिक जगह पर पांच या उससे अधिक लोग इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। मैच से पहले, मैच के दौरान या मैच के बाद पटाखे चलाने पर भी बैन लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें पुलिस की एडवाइजरी

डीसी के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि शहर के किसी भी हिस्से में ओपन में बड़ी स्क्रीन लगाकर मैच दिखाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। कार में भी तेज आवाज से म्यूजिक, ढोल या ड्रम वगैरह नहीं बजाया जा सकेगा। अगर कोई भी इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के इन आदेशों के बाद शाम को ही चंडीगढ़ पुलिस ने भी आम पब्लिक के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। इस एडवाइजरी में पुलिस ने आम लोगों से इन आदेशों को मानने की अपील की है। साथ ही उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सार्वजनिक छुट्‌टी का दिन और क्रिकेट का खुमार चरम पर होने की वजह से शहर में किसी भी तरह के हंगामे या हुड़दंग को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह आदेश जारी किया गया है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें

Neetu Shatran Wala | नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम। Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *