Skin Type: कैसे पहचाने अपनी स्किन का सही टाइप? यहाँ पढ़ें

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Skin Type: जब भी आप किसी स्किन के डॉक्टर के पास जाती हैं या किसी पार्लर में जाती हैं तो उनका पहला सवाल यही होता है कि आपकी स्किन का टाइप क्या है। कई लोगों को इसकी सही सही जानकारी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

वे दुविधा में रहती हैं कि उनकी स्किन ड्राई है या ऑयली है या फिर सामान्य है। इसकी वजह से सही इलाज या सही ट्रीटमेंट भी नहीं हो पाता है।

तो आइए आपकी मदद करते हैं और आपको अपनी स्किन की जानकारी देते हैं:

सामान्य स्किन: सामान्य यानी नॉर्मल स्किन। इसमें स्किन एकदम साफ होती है। किसी प्रकार की कोई झाइयां नहीं होती हैं। कोई रोमछिद्र नज़र नहीं आते हैं। न ऑयली होती है और न ही ड्राई होती है।

ऑयली स्किन: तैलीय और तेल के कारण चेहरा चमकदार दिखता है। चेहरे पर रोमछिद्र भी नज़र आते हैं। मुंहासे होने की पूरी संभावना होती है।

ड्राई स्किन: चेहरे पर एक असहज सा तनाव रहता है और मामूली से रोमछिद्र होते हैं और कभी-कभी बिल्कुल नहीं होते हैं। फ्लैकी से रफ पैच वाली स्किन होती है जिसमें झुर्रियां और फाइन लाइन जल्दी दिखने लगती हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

संवेदनशील स्किन: इसे सेंसिटिव स्किन भी कहते हैं। स्किन पर खुजली रहती है। यह बहुत ही ज्यादा रिएक्टिव होती है। किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ता है, वरना स्किन तुरंत रिएक्ट करती है। लाल चकत्ते भी पड़ सकते हैं।

कॉम्बिनेशन स्किन: हल्की फुल्की सेंसिटिव स्किन होती है। नाक के आसपास ब्लैकहेड होते हैं। बड़े रोमछिद्र होते हैं। नाक औक माथे की स्किन ऑयली और चमकदार दिखती है। चेहरे के बाकी हिस्से की स्किन नॉर्मल या ड्राई रहती है, खासतौर पर गालों की त्वचा।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *