डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में अभी अभी एक ज्वैलर्स से लूट हुई है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जालंधर में लूट रवि ज्वैलर्स के यहां हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार कुछ लोग ग्राहक बनकर आए और सोनी की चेन और अंगूठी दिखाने को कहा। इस पर रवि ज्वैलर्स के मुलाजिमों ने पांच चेन और अंगूठी दिखाई। इसी दौरान एक युवत ने पिस्तौल निकाल कर दुकान के मालिक पर तान दी।
बाइक सवार लुटेरों ने की लूट
ज्वैलर्स के मालिक के मुताबिक लुटेरे तीन लोग थे। तीनों एक बाइक से आए थे। फिलहाल ज्वैलर्स के मुताबिक लाखों रुपए की लूट हुई है। रवि ज्वैलर्स की शाप कंपनी बाग के पास है। बीचोबीच शहर में दिन दहाड़े लूट की इस घटना से दुकानदारों में डर पैदा हो गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
लूट की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है। दुकानदार के मुताबिक लुटेरे ने 50 हजार कैश भी लूटा। पांच सोने की चेन, अंगूठी और कैश लूटकर लुटेरे फरार हो गए हैं। आपको बता दें कि शहर में लूट, हत्या और छीना झपटी आम हो गई है।
उधर, डीसीपी जगमोहन सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि रवि ज्वैलर्स के मालिक के बयान लिए गए हैं। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दिया है। उन्होंने कि घटना को अंजाम देने वाले को जल्द पकड़ा जाएगा।