डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: गाड़ी चालकों के लिए शुक्रवार को भी राहत जारी है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव 73.06 डॉलर प्रति बैरल है और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 73.00 डॉलर हो गया है। बीते दिन केंद्र सरकार ने क्रूड ऑयल और डीजल के आयात पर लगने वाले विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स में कटौती का फैसला लिया है।
- नोएडा: पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 96.97 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 96.80 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर