डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार अब पंजाब में घर-घर आटा दाल योजना शुरू करने जा रही है। पंजाब सरकार द्वारा तारीख की भी घोषणा कर दी गई है।
बता दे कि पंजाब सरकार ने 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य में गरीबों के लिए गेहूं और आटे की होम डिलीवरी की योजना को लागू करने का फैसला लिया है। सीएम मान ने इसको हरी झंडी दे दी है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि योजना के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में ही शुरू हो सकेगी, लेकिन इस योजना का औपचारिक आगाज इसी महीने हो जाएगा। योजना से राज्य में करीब 1.42 करोड़ लाभपात्रों को घर बैठे आटा मिल सकेगा।
सरकार योजना के तहत हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी। अगले साल जनवरी में लाभपात्रों को होम डिलीवरी मिलेगी। वहीं सरकार ने गेहूं की पिसाई के लिए तीन दर्जन आटा मिलों की भी पहचान कर ली है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आटा मिलों वाले गोदामों से गेहूं उठाएंगे और पिसाई के बाद राशन डिपो को आटे की डिलीवरी देंगे। आटा मिलें पांच व 10 किलो की पैकिंग में आटा पैक करेंगी। करीब 3500 राशन डिपो के जरिए योजना का क्रियान्वयन होगा। चार कंपनियों को टेंडर के जरिए घर-घर आटा पहुंचाने का काम अलाॅट कर दिया है।