डेली संवाद गुरदासपुर Punjab Vigilance: पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहीम चलाई हुई है। इसी के तहत आज विजिलेंस ने पंजाब के जिला गुरदासपुर में बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज जिला गुरदासपुर की तहसील डेरा बाबा नानक के पुराना वाहला मॉल में तैनात माल पटवारी को 91,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पटवारी का नाम सतिंदरपाल सिंह बताया जा रहा है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया यह कार्रवाई इकबाल सिंह निवासी गांव पनवां झांगी की शिकायत पर की गई है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त पटवारी ने उसकी और उसके बेटे की जमीन का नामांतरण करने के बदले में उससे तीन किश्तों में 61,000 रुपये, 20,000 रुपये और 10,000 रुपये लिए थे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम को लेकर पटवारी के साथ हुई बातचीत भी रिकॉर्ड की है, जिसे सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजिलेंस रेंज अमृतसर ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी माल कर्मचारी को शिकायतकर्ता से 91,000 रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है।