डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ स्टेट की एक बैठक शुक्रवार को पंजाब टीम की अगुवाई में हुई। सीनियर पत्रकार और दैनिक सवेरा के स्टेट हेड रविंद्र शर्मा को प्रेस एसोसिएशन का स्टेट का जिला प्रधान चुना गया। बाकी टीम का चुनाव प्रधान रविंद्र शर्मा खुद करेंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
पूर्व जिला प्रधान राजेश थापा को प्रदेश टीम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन का बड़े स्तर पर विस्तार किया गया है और शहर के कई बड़े पत्रकारों को संगठन के साथ जोड़ा गया है आने वाले समय में पत्रकारों को पेश आने वाली मुश्किलों का हर निदान किया जाएगा और पत्रकारों की बेहतरीन के लिए सेमिनार भी लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस मौके पर प्रदेश प्रधान जगजीत सिंह डोगरा, सीनियर पत्रकार अशोक अनुज, पंजाब सचिव दीनानाथ मोदगिल, शैली अल्बर्ट, मेहर मलिक, राजेंद्र ठाकुर, रमेश गाबा, रमेश हैप्पी, सुरेंद्र बंटी, रमेश भगत, विकास मोदगिल, गौरव गोयल, बिट्टू ओबेरॉय, नव संधू, संजीव कुमार, सनी भगत, पवन कुमार, गुरप्रीत सिंह पापी समेत अनेकों सीनियर पत्रकार मौजूद रहे।