डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही कई राज्यों में लंबे समय से बारिश जारी है। अब मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
दरअसल, दो-दो चक्रवाती तूफान के कारण कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मौसम वैज्ञानिकों ने चक्रवाती तूफान के कारण 17 नवंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में 17 नवंबर को बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सुबह कोहरा रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
आज के मौसम की बात करें तो दक्षिण पूर्व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा तटीय और दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।