ओटावा। Jobs In Canada, Canada News: हर भारतीय का सपना होता है कि वह पढ़लिख कर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करे। खासकर पंजाब के युवाओं में विदेश जाने की इच्छा प्रबल होती है। पंजाब के युवाओं की कनाडा में पढ़ाई और फिर नौकरी करने की चाहत होती है। ऐसे में पंजाब के युवा कनाडा में न केवल पढ़ाई करते हैं, बल्कि वहां अपनी मनपंसद नौकरी भी ढूंढते रहते हैं। (Jobs in Canada)
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
कनाडा में नौकरी कैसे मिलेगी, क्या सैलरी होगी, कितने घंटे काम करने होंगे, क्या पढ़ाई के साथ साथ नौकरी की जा सकती है, ऐसे तमाम सवालों के जवाब आज इस खबर में जरिए आपको बताएंगे। कनाडा में नौकरी करने के लिए आपको क्या करना है, कितनी पढ़ाई जरूरी है, सब इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा।
अगर आप कनाडा में पढ़ाई और नौकरी करना चाहते हैं तो कनाडा के बारे में भी जानना जरूरी है। उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग में स्थित एक देश है कनाडा। कनाडा देश में 10 प्रांत और 3 प्रदेश हैं। कनाडा अटलांटिक से प्रशांत महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है। कनाडा में भारतीय, (विशेषकर पंजाब के युवा), विदेश में नौकरी के लिए प्राथमिकता पर रखते हैं। (India Canada News)।
कनाडा में सबसे ज्यादा पंजाबी
पंजाब से बड़ी संख्या में हर साल युवा हायर एजुकेशन के लिए कनाडा जाते हैं और फिर वहीं नौकरी करके रहने भी लग जाते हैं। कनाडा की जनसंख्या 3 करोड़ 70 लाख है। इनमें से 10 लाख 40 हजार भारतीय मूल के लोग हैं (Indian Population in Canada)। इनमें से भी करीब 7 लाख 70 हजार सिख समुदाय के हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
कनाडा के कई सैक्टर में नौकरी के लिए उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाती है, जिन्होंने अपनी पढ़ाई कनाडा से ही पूरी की हो। ऐसे में ज्यादातर युवा 12वीं पास करके या बैचलर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लेते हैं। उन्हें कनाडा में नौकरी ढूंढने में कम मेहनत करनी पड़ती है और वहां की कंपनियां भी उन्हें प्राथमिकता देती हैं (Jobs in Canada)।
कनाडा में नौकरी
बात अगर कनाडा में नौकरी की करें, तो सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ी जॉब्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहती हैं। कनाडा में नौकरी करने वाले ज्यादातर भारतीय इसी प्रोफाइल के हैं। इन्हें बेहतरीन सैलरी पैकेज ऑफर किया जाता है।
कनाडा में लोकप्रिय जॉब्स
- स्ट्रक्चरल इंजीनियर
- फाइनेंशियल एनालिस्ट
- रजिस्टर्ड नर्स
- अकाउंटिंग टेक्नीशियन एंड बुककीपर
- डेटा साइंस कंसल्टेंट
- मैकेनिकल इंजीनियर
- बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- रिसर्च असिस्टेंट
कनाडा में जाब के लिए क्या करें
कनाडा में नौकरी करने के लिए भी वही प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है (How to get jobs in Canada), जो अन्य देशों के लिए होता है। आईए जानते हैं कि कनाडा में नौकरी करने के लिए किन किन प्रोसेस को हमें फालो करना पड़ेगा।
- अपना प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाएं
- उसके कवर लेटर को भी बेहतर बनाने पर फोकस करें
- कंपनी प वद के हिसाब से रिज्यूमे को अपडेट करें
- हर जगह एक ही रिज्यूमे न भेजें
- अपनी पिछली नौकरी के डॉक्यूमेंट्स अटैच करें
- सैलरी एविडेंस के लिए सैलरी स्लिप लगा दें
नेटवर्किंग बहुत मायने रखती
आपको बता दें कि Recommendation और एक्रिडेशन लेटर से जॉब मिलना आसाना हो जाता है। हर देश की तरह कनाडा में जॉब हासिल करने के लिए भी नेटवर्किंग बहुत मायने रखती है। कहीं पर भी अप्लाई करने से पहले उस कंपनी से जुड़ी हर जानकारी जुटा लें।
कनाडा में कितनी मिलेगी सैलरी
अब बात करते हैं कि कनाडा में अगर नौकरी मिलती है तो उसकी एवज में सैलरी कितनी मिलेगी। कनाडा में एंप्लॉई की डिग्री और अनुभव के आधार पर ही सैलरी तय की जाती है (Salary in Canada)।
कनाडा में मैकेनिकल इंजीनियर, रिसर्च असिस्टेंट, सेकेंडरी स्कूल टीचर आदि का सैलरी पैकेज हाई होता है। वहां सालाना 10 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं।