Punjab News: पंजाब में पिस्तौल की नोक पर मनी एक्सचेंजर से लूट की कोशिश, लुटेरों से भिड़ गया दुकानदार, फायरिंग से मचा हड़कंप

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना (रवि जायसवाल)। Punjab News: पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में पिस्तौल के बल पर मनी एक्सचेंजर से लूट की कोशिश की गई। मनी एक्सचेंजर ने विरोध किया तो पिस्तौल से गोली नहीं चली, जिससे अन्य दुकानदारों ने लुटेरों को घेर लिया। दुकानदारों ने मिलकर दो लुटेरों को काबू कर लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया। पचा चला है कि पिस्तौल नकली थी।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जानकारी के मुताबिक लुधियाना के दुगरी इलाके में स्थित माटा पैलेस के पास एक मनी एक्सचेंजर की दुकान पर तीन लोग पहुंचे। तीनों एक्टिवा से आए थे। एक्टिवा सवार तीनों लोगों ने मनी एक्सचेंजर पर अचानक पिस्तौल तान दी। पिस्तौल की नोक पर मनी एक्सचेंजर को पहले पीटा और फिर कैश निकालने को कहा। इस दौरान मनी एक्सचेंजर ने हल्ला मचा दिया।

मनी एक्सचेंजर की शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और 2 बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। वहीं, एक बदमाश भागने में कामयाब रहा। लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बदमाशों ने मौके पर फायरिंग की है

घायलों की पहचान परमिंद्र सिंह और सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना मॉडल टाउन की SHO गुरशिंदर कौर ने बताया कि दोनों युवकों से खिलौना पिस्तौल और तेजधार हथियार बरामद हुआ है। बदमाशों ने मौके पर फायरिंग की है या नहीं, इसके लिए आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

पीड़ित दुकानदार सरबजीत सिंह ने कहा कि तीन बदमाश एक्टिवा पर आए। एक युवक ने उनसे कहा कि वह उनसे नोट लेकर गया था जो बदलना है। सरबजीत ने कहा कि उसे पहले से ही युवकों के चेहरों से अंदाजा हो गया था कि तीनों ही नशेड़ी है। उसने अपने भाई परमिन्द्र को तुरंत दुकान के बाहर खड़ा होने का इशारा कर दिया।

सरबजीत मुताबिक एक बदमाश ने दुकान पर फायर किया है लेकिन अब उसे पता नहीं कि फायर असली पिस्टल का हुआ है या खिलौना। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों को पकड़ते वक्त हमलावरों ने उन पर वार किए है। दो आरोपियों को उन्होंने पकड़ लिया जबकि एक अभी फरार है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें

Neetu Shatran Wala | नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम। Daily Samvad













Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *