डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में शहर के बीचोबीच लूट की कहानी झूठी निकली। ये कहानी रवि ज्वैलर्स के बेटे ने खुद रची थी। पुलिस को दिए बयान में रवि ज्वैलर्स के बेटे ने अपनी गलती मानी है और माफी मांगी है। फिलहाल पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
आपको बता दें कि बीते दिनों रवि ज्वैलर्स के मालिक ने यहकर दहशत फैला दी कि उनके शाप में लूट हुई है। जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने तत्काल डीसीपी जगमोहन सिंह, एसीपी निर्मल सिंह को जांच के आदेश दिए।
ज्वैलर के बेटे ने रची लूट की कहानी
पुलिस ने जब रवि ज्वैलर के बेटे राजकुमार से सख्ती से पूछताछ की तो मामला खुला। पुलिस को दिए बयान में राज कुमार राजू ने बताया कि उसने पैसे के लिए लूट की कहानी रची थी। इसे लेकर राजकुमार ने माफी भी मांगी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
फिलहाल पुलिस इस संबंध में झूठी लूट की कहानी बताने वाले ज्वैलर के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं की है। हालांकि इस झूठी कहानी से न केवल पुलिस परेशान हुई, बल्कि शहर के कारोबारियों में दहशत का माहौल बन गया था।