डेली संवाद, अमेरिका। Shooting In US: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन वहां से गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। ऐसे ही एक मामला और सामने आ रहा है। खबर है कि एक बार फिर अमेरिका में गोलीबारी हुई है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
खबर है कि अमेरिका के न्यू हैम्पशायर अस्पताल में हुई है। बताया जा रहा है कि एक बंदूरधारी आया और उसने अस्पताल के गलियारे में ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। वहीं खबर मिली है कि इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं पुलिसकर्मियों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में बंदूकधारी को ढेर कर दिया है। बंदूरधारी व्यक्ति कौन था और उसने गोलीबारी क्यों की अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके बार में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।