Punjab News: लुधियाना में किडनैप किए गए कारोबारी ने किया बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। (रवि जायसवाल)। Punjab News: लुधियाना से बड़ी खबर है। लुधियाना में किडनैप हुए कारोबारी ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने उससे कहा था कि तुम्हारी सुपारी मिली है। अगर बचना है तो 5 करोड़ रुपए दो। कारोबारी ने बताया कि 2 आरोपियों की पहचान मोहित और रवि के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

आपको बता दें कि बदमाशों ने शुक्रवार रात को कपड़ा कारोबारी को गोली मार कर नई कार लूट कर ली थी। ये नई कार (KIA) धनतेरस पर खरीदी थी। इस काले रंग की कार में GPS सिस्टम भी लगा है। कारोबारी सिस्टम ऑन रखता था, लेकिन वारदात वाले दिन GPS सिस्टम को ऑन नहीं किया था। इस कारण गाड़ी लोकेट करने में पुलिस को काफी दिक्कत आ रही है।

संभव की हालत स्थिर

हालांकि सड़क पर घूमती कार की फोटो जरूर पुलिस के हाथ लगी है। वारदात के बाद संभव जैन को गंभीर अवस्था में DMC अस्पताल दाखिल करवाया गया था। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसका ऑपरेशन कर बाई जांघ से गोली निकाल दी है।

पीड़ित अभी अनफिट है। देर रात तक पुलिस DMC अस्पताल में कारोबारी के बयान दर्ज करने के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक संभव की हालत स्थिर होने के बाद उसके बयान लेने के लिए पुलिस से कहा गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

कारोबारी संभव जैन की फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों और अन्य स्टाफ पर भी पुलिस को शक है। कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। पुराने वर्कर जो काम छोड़ कर जा चुके हैं उनका भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वारदात के तरीके से पुलिस को भी शक है कि पूरा घटनाक्रम सोची समझी साजिश के तहत रैकी करके अंजाम दिया गया है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *