डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर में सुबह सुबह उस समय अफरा तफरी मच गयी जब लोगों ने एक बच्चा चोर को मौके पर ही बच्चा चोरी करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद उस चोर को लोगों द्वारा जमकर पीटा गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बताया जा रहा है कि जालंधर में दोआबा चौक के पास बच्चा चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपनी हिरासत में ले लिया है।
बच्चे की मां ने बताया कि रोज की तरफ उसका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान आरोपी आया और उसने बच्चे को उठाने की कोशिश की जिसपर बच्चे की मां ने उसको देख लिया और वह चिल्लाने लगी। जिसके बाद लोग इकठ्ठा हो गए और उन्होंने मौके पर ही चोर को काबू कर लिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम हरप्रीत है और वह टीवी टावर के पास रहता है। उसने बताया कि वह बच्चा चोरी नहीं बल्कि साइकिल चोरी करने आया था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।