डेली संवाद, जालंधर। Swapan Sharma IPS, Police Commissioner of Jalandhar: पंजाब के सबसे धाकड़ और बेधड़क आईपीएस अफसर स्वपन शर्मा से गैंगस्टर और आतंकवादी खौफ खाते हैं। गैंगस्टरों में स्वपन शर्मा का खौफ इतना है कि कहा जाता है कि गैंगस्टरों को सपने में भी स्वपन शर्मा डराते हैं। अब स्वपन शर्मा की पोस्टिंग जालंधर में पुलिस कमिश्नर के पद पर हुई है। आइए जानते हैं कि स्पवन शर्मा कौन हैं?
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
स्वपन शर्मा हिमाचल के कांगड़ा जिले के हैं। कहा जाता है कि स्वपन शर्मा पर मां ज्वालाजी की बेहद कृपा है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर स्वपन शर्मा का जन्म 10 अक्टूबर, 1980 को कांगड़ा जिले के ढोग गांव में हुआ। उनके पिता महेश चंद्र शर्मा सेना में कर्नल थे। मां वीना शर्मा गृहणी है।
स्वपन शर्मा ने बठिंडा के ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन कंपलीट किया। इसके बाद स्वपन शर्मा ने 2008 में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का एग्जाम क्लियर किया। उनकी पहली नियुक्ति शिमला के चौपाल में ब्लॉक डवलपमेंट अफसर के रूप में हुई।
हिमाचल में की सरकारी नौकरी
करीब 9 महीने हिमाचल में सरकारी नौकरी करने के बाद स्वपन शर्मा ने 2009 में UPSC परीक्षा पास की। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्वपन शर्मा ने पंजाब कैडर चुना। ट्रेनिंग के बाद वह राजपुरा, लुधियाना और दूसरे कई शहरों में तैनात रहे। यही नहीं, स्वपन शर्मा करीब 10 महीने पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में भी तैनात रहे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
पंजाब के अलग अलग जिलों में अलग-अलग पदों पर रहने के दौरान स्वपन शर्मा ने धोखाधड़ी के मामलों की जांच की। कई जटिल केस सुलझाए। वह फाजिल्का और बठिंडा जिलों में तैनात रहे। वह दो बार AIG काउंटर इंटेलिजेंस के पद पर तैनात किया जिसमें उन्होंने देश-विदेश के आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाया। कई गैंगस्टरों को पकड़ा और कई एनकाउंटर में उनकी अहम भूमिका रही।
स्वपन शर्मा 4 बार डिस्क अवार्ड से सम्मानित
पंजाब में फाजिल्का, बठिंडा, रोपड़, संगरूर, जालंधर और अमृतसर ग्रामीण का एसएसपी रहते हुए स्वपन शर्मा ने शराब तस्करों व गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाए। इसके बाद गैंगस्टर इनसे खौफ खाने लगे। गैंगस्टरों के खिलाफ की गई कार्रवाई, पंजाब समेत विदेशों में चर्चा का विषय बना रहा।
उत्कृष्ट सेवा के लिए पंजाब पुलिस के DGP ने 4 बार उन्हें डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया। 24 जनवरी 2023 को पंजाब सरकार में उन्हें DIG के पद पर प्रमोट किया, अब सरकार ने उन्हें जालंधर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है।