डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब कैबिनेट से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार फेरबदल पंजाब कैबिनेट में हुआ है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सीएम भगवंत मान ने पंजाब कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है। मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम मान ने अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। सीएम मान ने माइनिंग विभाग में फेरबदल करते हुए यह विभाग मीत हेयर से लेते हुए कैबिनेट मंत्री जौड़ा माजरा को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बता दे कि सीएम मान ने मीत हेयर की जिम्मेदारियों को कम करते हुए उनसे 2 विभाग ले लिए है जिसके कारण अब उनके पास 1 विभाग यानि कि स्पोर्ट्स विभाग ही बचा है। वहीं सीएम मान ने चेतन सिंह जौड़ा माजरा की जिम्मेदारियों को बढ़ाते हुए उन्हें 7 विभाग सौंप दिए है।