डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab School News: पंजाब में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए गए है। डेंगू के प्रकोप से विद्यार्थियों को बचाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को निर्देश जारी किए गए है जिसमे उन्हें डेंगू से जागरूक करने के लिए स्पेशल लैक्चर का आयोजन किया जाएगा। डेंगू से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए एक स्पेशल लैक्चर का टैलीकास्ट आज एजुसेट के द्वारा सभी स्कूलों में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
शिखा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार स्कूलों में विद्यार्थियों को जागरूक करने और विद्यार्थियों के लिए गतिविधियों में भाग लेने के लिए 23 नवंबर को दोपहर 12.05 पर से 12.45 तक लाइव लैक्चर टेलीकास्ट किया जाएगा।