डेली संवाद, जालंधर। Farmers Protest: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत हो गई है और उन्होंने रेलवे ट्रैक खाली कर दिए हैं। इसके अलावा मुख्य राजमार्गों को भी किसान जल्द ही खाली कर देंगे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
उन्होंने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है, जहां गन्ने का उच्चतम रेट 380 रुपये प्रति क्विंटल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन रोकने या सड़क जाम करने की प्रवृत्ति को खत्म करने को लेकर आज चर्चा हुई कि भविष्य में इस तरह की स्थिति नहीं बने, क्योंकि बातचीत के और भी कई माध्यम हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
अगर कोई ये सोचता है कि हम सिर्फ लोगों को परेशान करके सरकार से बात करेंगे तो ये ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी किसान संगठन इस बात पर सहमत हैं कि जिन लोगों को दिक्कत हुई है, उन्हें भविष्य में नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि हमारे पंजाब की रीढ़ है।