डेली संवाद, चंडीगढ़। DA Increase: केंद्र सरकार ने छठे और पांचवें वेतन आयोग के संशोधित वेतनमान के अनुसार वेतन पाने वाले कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) में काम करने वाले इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है।
बढ़ा हुआ DA 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा। ये कर्मचारी काफी समय से सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। क्योंकि केंद्र समेत कई राज्यों ने दिवाली से पहले ही अन्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया था। चलिए बताते है कि इस फैसले से कर्मचारियों को कितना फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग ने 16 नवंबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया था। आदेश के मुताबिक, छठे वेतन आयोग के ग्रेड पे के मुताबिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। उनका डीए मूल वेतन का 230 फीसदी होगा। अभी तक इन्हें 221 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
यह निर्णय उन कर्मचारियों पर लागू होगा, जिनका वेतन 14 अक्टूबर 2008 को जारी आदेशों के तहत 1 जनवरी 2006 से संशोधित किया गया था। महंगाई भत्ते की गणना कर्मचारी के मूल वेतन के आधार पर की जाती है। इससे 40 हजार रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी करीब 7000 रुपये बढ़ जाएगी। इस फैसले से पेंशनभोगियों को भी फायदा होगा।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






