डेली संवाद, उदयपुर। Gay Marriage: देश-दुनिया में अग्रणी वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रही लेक सिटी उदयपुर में पहली बार समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) देखने को मिला है। एनआरआई समलैंगिक जोड़े ने अपनी शादी के लिए उदयपुर को चुना। इस जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
एनआरआई निलय गुप्ता और टेलर फ्लेच शुक्रवार शाम सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। इससे पहले दोपहर में दोनों ने हल्दी की रस्म निभाई। देर शाम दोनों के परिवार वाले और मेहमान शादी की तैयारियों में जुट गए। निलय और उनका परिवार दूल्हे के रूप में टेलर के परिवार के पास गए और फिर शादी की बाकी औपचारिकताएं पूरी कीं।
दोनों की मुलाकात 3 दिसंबर 2019 को न्यूयॉर्क सिटी के यूनियन स्क्वायर में न्यूटेला कैफे में हुई थी। इसी बीच टेलर किसी काम से एक हफ्ते के लिए अमेरिका आए थे। इसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
शादी में देश-विदेश से 100 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए। कार्ड में हिंदू विवाह परंपराओं के अनुसार निमंत्रण शामिल हैं। अन्य शादी के कार्डों की तरह इसमें भी गणेश मंत्र है। यह लड़की का नाम न होकर लड़के का नाम है। वहीं दूसरी तरफ देश में समलैंगिक विवाह को लेकर बहस छिड़ी हुई है।