PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बेंगलुरु। PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी। इतना ही नहीं, उन्होंने बेंगलुरु स्थित HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की फैसिलिटी का भी दौरा किया।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

आपको बता दें कि तेजस भारत द्वारा विकसित किया जा रहा एक हल्का और बहुउद्देश्यीय जेट फाइटर है। यह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला बहुउद्देश्यीय हल्का लड़ाकू विमान है। यह एक टेललेस, कंपाउंड-डेल्टा विंग विमान है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

दरअसल, भारतीय वायुसेना ने हाल ही में 12 उन्नत Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए राज्य के स्वामित्व वाली HAL को एक टेंडर जारी किया था। एएनआई ने पहले रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा था कि हाल ही में HAL को 12 Su-30MKI फाइटर जेट खरीदने के लिए एक टेंडर जारी किया गया था।

जिसका निर्माण HAL द्वारा रूसी मूल उपकरण निर्माताओं के साथ साझेदारी में भारत में किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को अगले महीने तक परियोजना विवरण और अन्य विवरणों के साथ निविदा का जवाब देने की उम्मीद है।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *