डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा में लगातार खालिस्तानियों द्वारा हिंदू मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है। इसी को लेकर अब एक और खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक बार फिर कनाडा में खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर घेर लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
खबर है कि खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर कनाडाई हिंदुयों को धमकाने की कोशिश की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम खालिस्तानी समर्थक कनाडा के टोरंटो में मिसिसॉगा स्थित कालीबाड़ी मंदिर पहुंच गए और उसे घेर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही खालिस्तानी समर्थकों ने तिरंगे का अपमान भी किया और एक बार फिर भारत को चुनौती दी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आंतकी निज्जर की हत्या में भारत और उनके राजनयिकों का हाथ है। इस घटना के बाद भारतीयों और हिंदू में काफी आक्रोश है और वह कनाडा सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।