डेली संवाद, चंडीगढ़। Farmers Protest: अपनी मांगों को लेकर धने पर बैठे पंजाब हरियाणा के किसानों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गवर्नर से मुलाकात के बाद किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
किसानों का कहना है कि गवर्नर ने MPS समेत दूसरी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही आज किसानों द्वारा पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां से भी मुलाकात की गई। बता दे कि अब किसान पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ 19 दिसंबर को बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इस बैठक में सीएम भगवंत मान द्वारा किसानों की मांगों को सुना जाएगा। पंचकूला में किसानों ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने के बाद धरना खत्म करने का ऐलान किया है। किसानों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही किसानों द्वारा अब घर वापसी की जा रही है।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






