Canada India News: पंजाब में आतंकी पन्नू की बड़ी साजिश, अमृतसर में की घटिया हरकत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Canada India News: कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से घबराए खालिस्तानी समर्थकों ने भारत में फिर से ओछी हरकतें करना शुरू कर दिया है। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखी और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमृतसर में घटिया हरकत करवाई है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

कनाडा के कमिश्नर संजय कुमार वर्मा का अमेरिका और कनाडा को लेकर बयान सामने आने के बाद सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के मुखी और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के खिलाफ एक और घटिया हरकत कर दी हे। आतंकी पन्नू ने अब अमृतसर में खालिस्तान समर्थन में नारे लिखवा दिए हैं।

एअर इंडिया का बायकॉट करने का ऐलान

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर सिखों को एअर इंडिया का बायकॉट करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कमिश्नर संजय कुमार वर्मा ने कहा कि अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश में भारतीय कनेक्शन को लेकर कुछ ‘कानूनी सबूत’ दिए हैं, लेकिन कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े केवल आरोप साझा किए थे।

अमेरिका द्वारा जिस भारतीय कनेक्शन की बात कही गई है उसका मतलब भारत सरकार से कनेक्शन नहीं हैं बल्कि भारत में रह रहे कुछ लोगों से इसे जोड़कर देखा गया है। इस विवाद के बीच आतंकी पन्नू ने फिर भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि अमृतसर एयरपोर्ट रोड पर खालिस्तानी नारे लिखवाए गए हैं और वहां खालिस्तान जिंदाबाद के झंडे फहराए गए हैं, लेकिन ये नारे अमृतसर भंडारी बृज के समीप एक्सटेंशन के करीब लिखे गए हैं।

आतंकी पन्नू ने एक बार फिर नारे लिखे और संदेश भेजा है कि एअर इंडिया में सफर ना किया जाए। भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए पन्नू ने कहा कि 1984 के बाद से ही सिखों का कत्लेआम किया गया है। एअर इंडिया को बंद कर देना चाहिए। कोई भी सिख इस एयर इंडिया में सफर ना करे।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *