डेली संवाद, उत्तरकाशी। Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में 16 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को कलेक्र बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरंग से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के पहले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही सबसे पहले एक बुजुर्ग श्रमिक को बाहर निकाला गया है। बता दे कि वहां से श्रमिकों को एक-एक कर बाहर लाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार एक श्रमिक को बाहर निकालने में करीब दो से तीन मिनट का समय लग सकता है। NDRF की टीम दो घंटे के अंदर 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों को टनल से बाहर लाएगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
वहीं SDRF की टीम टनल के अंदर स्ट्रेचर और गद्दे लेकर पहुंच गई है। बता दे कि टनल के पास बेस हॉस्पिटल है। जहां मजदूरों को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके साथ ही मजदूरों के लिए एम्बुलेंस तैयार भी रखी गई हैं। इन्हें 30-35 किमी दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। वहां पर 41 बेड का स्पेशल हॉस्पिटल बनाया गया है।