IKGPTU: पी.टी.यू में मीडिया फेस्ट 2023 का आयोजन, सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के बीच करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Daily Samvad
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU News: मीडिया स्टडी प्रतिभा निखार में सबसे आगे है। इसमें संतोषात्मक परिणाम भी तत्काल मिलते हैं। भले ही हम डॉक्टर, इंजीनियर बनने को तवज्जो देते हैं, मगर हमारे अंदर की प्रतिभा एवं सटिस्फैक्शन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढाई में ही मौजूद है। अन्य प्रोफेशन हमें प्रोफेशनल ग्रोथ देते हैं, मगर प्रतिभा निखार का काम मीडिया की पढाई ही करती है।

यह विचार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.सुशील मित्तल के हैं। वे बुधवार को यूनिवर्सिटी में आयोजित मीडिया फेस्ट 2023 के शुभारम्भ सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। यूनिवर्सिटी के कपूरथला रोड़ स्थित मुख्य कैम्पस में सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए मीडिया फेस्ट का आयोजन किया गया। मीडिया फेस्ट में सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गईं। शुभारम्भ सत्र में रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा विशेष अतिथि रहे।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

डीन अकादमिक प्रो (डा.) विकास चावला एवं डीन आर.एंड.डी डा.हितेष शर्मा भी अतिथि मंडल में उपस्थित रहे। कुलपति डा. सुशील मित्तल ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। मीडिया उत्सव में पांच रोमांचक प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जिनमें जॉक टॉक (रेडियो जॉकी), कैच द ग्लिमप्स (फोटोग्राफी), नच बल्लिए (नृत्य प्रतियोगिता), रिपोर्टर बनें (रिपोर्ट लेखन), एड-मैड शो (विज्ञापन)।

कपूरथला एवं जालंधर जिलों के विभिन्न स्कूलों के 200 स्टूडेंट्स ने इन एक्टिविटीज में बेहतर प्रदर्शन किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख डॉ. रणबीर सिंह ने मास मीडिया के विशाल क्षेत्र में रचनात्मकता की अहमियत पर अपनी बात रखी। निर्णायक पैनल में मीडिया उद्योग के प्रतिष्ठित पेशेवर शामिल थे। जिनमें जालंधर की सूफी बहनें काम्या-भूमिका-जिंदगी, फाइव डब्ल्यू एच ब्रॉडकास्टिंग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ शीतल ठाकुर, प्रोफेशनल फोटोग्राफर करमवीर संधू एवं यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार-पब्लिक रिलेशन रजनीश के. शर्मा शामिल थे।

मंच संचालन यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. सरबजीत सिंह मान ने किया। विभाग के सहायक प्रोफेसर एच.के. सिंह, मंगला साहनी, गरिमा गांघरिया और राजविंदर कौर सहित स्टाफ सदस्यों ने इस आयोजन की सफलता में अहम् भूमिका निभाई। विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. एकता महाजन ने मीडिया फेस्टिवल 2023 की सफलता में अमूल्य योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

आयोजन के परिणाम: एमडीएसडी स्कूल कपूरथला ने मीडिया फेस्ट की ओवरऑल ट्रॉफी जीती

एमडीएसडी स्कूल कपूरथला ने आईकेजी पीटीयू के मीडिया फेस्ट 2023 की ओवरऑल ट्रॉफी जीती। एड.मेड शो में एमडीएसडी स्कूल कपूरथला पहले, डीएमएस स्कूल जालंधर दूसरे और धालीवाल बेट स्कूल कपूरथला तीसरे स्थान पर रहा। रेडियो जॉकी प्रतियोगिता में डीएमएस स्कूल, जालंधर की छात्रा शिविका प्रथम, धालीवाल बेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कपूरथला की छात्रा किरण दूसरे स्थान पर रहीं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में जीएसएसएस भंडाल बेट स्कूल के छात्र जसकरण सिंह ने पहला पुरस्कार, सीनियर सेकेंडरी स्कूल धालीवाल बेट के छात्र अनमोल वीर ने दूसरा पुरस्कार, डीएमएस स्कूल जालंधर और छात्र सैम ने तीसरा पुरस्कार जीता। नच बलिए में पहला पुरस्कार जीजीएचएस स्कूल कपूरथला को, दूसरा पुरस्कार हिंदू गर्ल्स कॉलेजिएट स्कूल कपूरथला की टीम को और तीसरा पुरस्कार एमडीएसडी स्कूल को मिला।

पार्वती जैन स्कूल जालंधर के पंचम और टीम को मिला प्रशंसा पुरस्कार। रिपोर्ट रइटिंग विच पहला पुरस्कार जसप्रीत सिंह, एम डी एस डी स्कूल, दूसरा पुरस्कार ईश्वरजीत बावा, गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल कपूरथला को मिला, तीसरा पुरस्कार परमवीर सिंह, धालीवाल बेट स्कूल एवं प्रसंशा पुरस्कार पारूल वर्मा, हिन्दू कन्या कॉलेज स्कूल कपूरथला को मिला।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *