Smartphone Tips: देखते ही देखते फोन का Text और Icon हो जाएंगे बड़े, बस इस सेटिंग को करना होगा Enable

Daily Samvad
3 Min Read
iphone

डेली संवाद, नई दिल्ली। Smartphone Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर यूजर अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक करता है। कुछ यूजर्स को फोन में छोटा फॉन्ट साइज और कम वॉल्यूम जैसी सेटिंग पसंद होती है।

फोन में मिलता है Simple Mode

कई बार यूजर ऐसी स्थिति में होता है जब फोन की इन सेटिंग के साथ काम करना कुछ मुश्किल होता है। ऐसे में यूजर को बड़े टैक्स्ट, आइकन और तेज साउंड की जरूरत महसूस होती है। लेकिन, एक बार में इन सब सेटिंग्स को मैनेज करना कुछ मुश्किल हो सकता है। ठीक ऐसे ही समय में यूजर के फोन में सिंपल मोड (Simple Mode) की सुविधा काम आती है।

सिंपल मोड कैसे करता है काम

Simple Mode के साथ फोन का इस्तेमाल आसान हो जाता है। यूजर को टैक्स्ट और आइकन देखने में परेशानी नहीं आती। इस सेटिंग के साथ टैक्स्ट और आइकन का साइज बड़ा हो जाता है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

फोन की वॉल्यूम कम पर है तो इस सेटिंग के इनेबल होने के साथ ही फोन में यूजर को सुनने में परेशानी नहीं आती है। इस सेटिंग के साथ फोन की साउंड लाउड हो जाती है।

Simple Mode के साथ फोन में काम आने वाले रेगुलर फंग्शन को खोजना आसान हो जाता है। मोड के साथ सेटिंग क्विक और आसान हो जाती है।

कब करें Simple Mode का इस्तेमाल

अगर आप अपना फोन किसी बुजर्ग या ऐसे शख्स को देते हैं जिसे, सुनने और देखने में कुछ परेशानी आती है तो यह मोड काम का हो सकता है। इसी के साथ घर से बाहर फोन की कम ब्राइटनेस में इस सेटिंग को आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Simple Mode को ऐसे करें इनेबल

  • एंड्रॉइड फोन में यह मोड Settings में मौजूद होता है।
  • फोन में System सेटिंग के साथ इस मोड को खोज सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

  • इसके अलावा, इस सेटिंग को फोन में Home and Lock Screen ऑप्शन के साथ पा सकते हैं।
  • फोन की सेटिंग्स में जाकर सर्च ऑप्शन के साथ Simple Mode को खोज सकते हैं।
  • Simple Mode को पाने के बाद इसके आगे बने टोगल को इनेबल कर सकते हैं।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *