GST Bogus Billing Scam: जालंधर के लोहा कारोबारी का कारनामा, पूर्व अफसर की पत्नी के नाम खोला फर्जी फर्म, करोड़ों की GST चोरी

Daily Samvad
4 Min Read
जालंधर के 3 बड़े ट्रांसपोर्टर सैंट्रल GST की रडार पर

डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: जालंधर, लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़ के रास्ते जीएसटी चोरी नोएडा और दिल्ली तक पहुंच गई। नोएडा और दिल्ली में जीएसटी चोरों ने मुख्यालय खोल रखा है। यहीं से सैंट्रल जीएसटी और राज्यों की जीएसटी विभाग के अफसरों से तालमेल कर करोड़ों रुपए की जीएसची चोरी जारी है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

जालंधर में ताजा मामला आया है। जालंधर में जीएसटी के पूर्व अधिकारी के एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। यह दोस्त कुछ लोगों के साथ मिलकर पूर्व अधिकारी की पत्नी के नाम पर फर्म खोलकर करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी कर डाला। पूर्व अधिकारी के इस दोस्त ने टांडा रोड के लोहा कारोबारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए कमाए।

विरदी का दोस्त भगवंत गिरफ्तार

संयुक्त डायरेक्टर, एक्साइज विभाग जालंधर (GST) जालंधर बलवीर कुमार विरदी (बीके विरदी) के साथी नामजद दोषी भगवंत भूषण उर्फ बावा निवासी कृष्ण नगर, रेलवे रोड जालंधर को पंजाब विजीलेंस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि बीके विरदी पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मुकद्दमा दर्ज है। विरदी के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120-बी व अन्य कई मुकद्दमे दर्ज हैं।

विरदी के पास आय से ज्यादा संपत्ति

विजीलेंस द्वारा मुकद्दमे की जांच में यह साबित किया गया है कि बीके विरदी को चैक पीरियड 01.04.2007 से 11.09.2020 तक जाने गए स्त्रोतों से 2 करोड़ 8 लाख के करीब आमदन हई है, जबकि इस समय दौरान उसने 5 करोड़ 12 लाख से अधिक का खर्चा किया है जोकि उसकी आमदन से कहीं अधिक है। इस प्रकार आरोपी ने सरकारी अधिकारी होते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।

विरदी की पत्नी के नाम पर खोला फर्म

जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीके विरदी के साथी भगवंत भूषण उसकी ब्लैक मनी को सफेद करता था। जैसे कि भगवंत भूषण ने अपनी पत्नी के नाम पर जगदम्बे लाइफ स्टाइल नाम की कम्पनी खोली हुई है। यहीं बस नहीं उसने बीके विरदी की पत्नी के नाम से भी दो फर्जी कम्पनियां खोल रखी हैं।

करोड़ों रुपए की जीएसटी घोटाला

इसके साथ ही और भी कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिसमें भगवंत भूषण द्वारा बलवीर कुमार के लिए अपने खातों से अदायगी करने का सबूत सामने आए हैं। विजीलेंस द्वारा काफी समय से उसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही थी। गौरतलब है कि बीके विरदी ने ट्रांसपोर्टरों और लोहा कारोबारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की जीएसटी घोटाला किया।

टांडा रोड का कारोबारी मास्टरमाइंड

सूत्र बता रहे हैं कि इस पूरे खेल में टांडा रोड और होशियारपुर रोड धोगड़ी के पास कुछ लोहा कारोबारी बीके विरदी के साथी रहे हैं। जालंधर में विरदी के समय से टैक्स चोरी को जो खेल शुरू हुआ, वह नोएडा और दुबई तक पहुंच गया। पिछले दिनों नोएडा में 15000 करोड़ की जीएसटी चोरी में जालंधर और लुधियाना के कारोबारियों का नाम सामने आया।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

सूत्र ये भी बता रहे हैं कि जालंधर के टांडा रोड के कारोबारियों को कुछ नेता ही संरक्षण दे रहे हैं। जिससे जीएसटी चोरी रुकने की बजाए बढ़ती ही जा रही है। इन नेताओं की मिलीभगत से जीएसटी चोर लोहा कारोबारी हवाला के जरिए पंजाब से काला धन दुबई भेज रहा है। इसकी जांच सैंट्रल जीएसटी के साथ यूपी की एसटीएफ भी कर रही है।

नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *