डेली संवाद, चंडीगढ़। MMS Scandal In PG: गत दिवस चंडीगढ़ से पीजी की एक लड़की द्वारा PG के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा बाकि लड़कियों की वीडियो बनाने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में पीजी के मालिक ने बड़े खुलासे किए है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
मकान मालिक ने बताया कि आरोपी लड़की 4 दिन पहले ही पीजी में आई थी और उसके अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है क्योंकि दोनों ही गरीब परिवार से संबंध रखते है इसलिए पैसा कमाने के लालच में उन्होंने ऐसा किया।
लड़के ने दिया हिडन कैमरा
वह ऐसे करके लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे लेना चाहते थे। वहीं मकान मालिक मालिक ने कहा कि लड़की ने कबूल किया कि उसका साथी उसी दिन लड़की से मिलने आया था और उसे एक हिडन कैमरा दिया था और उसे बाथरूम में रखने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
इसके साथ ही सभी लड़कियों को उन वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी। लेकिन जब एक दिन लड़की बाथरूम में गयी और उसने देखा कि गीजर के ऊपर कुछ चमक रहा है जिसके बाद उक्त लड़की ने इसके बारे में मकान मालिक व पुलिस को सूचित किया।
नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी






