Typing Mistake: गूगल की इस सेटिंग को ON करने से नहीं होगी स्पेलिंग मिस्टेक

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Typing Mistake: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय की जरूरत है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है। इंटरनेट पर जानकारियों को सर्च करना हो या दोस्त या रिश्तेदार को मैसेज करना हो, हर जगह टाइपिंग का ही इस्तेमाल होता है।

स्पैलिंग को लेकर नहीं होगी गलती

इसी के साथ एक लेटर या शब्द की वजह से अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती है। टाइपिंग के दौरान किसी वर्ड की स्पैलिंग मिस्टेक का डर हमेशा बना रहता है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

कई बार गलत स्पैलिंग की वजह से शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। कैसा हो अगर आपके स्मार्टफोन में टाइप की गई कोई भी स्पैलिंग खुद-ब-खुद करेक्ट हो जाए। जी हां, ऐसा हो सकता है। गूगल जी बोर्ड की एक खास सेटिंग की मदद से स्पैलिंग को करेक्ट किया जा सकता है।

ऑटो-करेक्शन सेटिंग कैसे करता है काम

दरअसल, एंड्रॉइड फोन में गूगल जी बोर्ड के साथ ऑटो-करेक्शन और स्पैल चेक सेटिंग मिलती है। इन सेटिंग को इनेबल कर दें तो गलत स्पैलिंग की चिंता नहीं रहती। एक बार इस सेटिंग को इनेबल कर लिया जाए तो वॉट्सऐप मैसेजिंग से लेकर क्रोम सर्च तक टाइपिंग में मिस्टेक नहीं होती।

ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’

जैसे ही यूजर गलत टाइपिंग के साथ स्पेस देकर नेक्स्ट स्पैलिंग टाइप करता है, पिछली स्पैलिंग ऑटो करेक्ट हो जाती है। इसी तरह स्पैल चेक सेटिंग के साथ गलत स्पैलिंग पर रेड अंडरलाइन नजर आने लगती है।

गूगल जी बोर्ड में ऐसे ऑन करें ऑटो-करेक्शन सेटिंग

  • सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल की बोर्ड को ओपन करना होगा।
  • गूगल की बोर्ड वॉट्सऐप चैटिंग या गूगल सर्च के साथ स्क्रीन पर दिख जाता है।
  • अब Settings आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • अब Text Correction पर क्लिक करना होगा।
  • यहां Auto- correction ऑप्शन के आगे बने टोगल को ऑन करना होगा।
  • टोगल ऑन होने पर यह ब्लू कलर में नजर आएगा।
  • ठीक इसी तरह Spell Check ऑप्शन के आगे बने टोगल को ऑन करना होगा।

गूगल प्ले स्टोर से जी बोर्ड को डाउनलोड करें

अगर आप अपने फोन में गूगल कीबोर्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इस सेटिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से जी बोर्ड को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी

Neetu Shatran Wala | नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम। Daily Samvad












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *