डेली संवाद, पंजाब। Farmers Protest: पंजाब एक बार फिर किसान सड़कों पर उतर आए है। किसानों द्वारा फिर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। बता दे कि होशियारपुर के मुकेरियां में किसानों ने गन्ने के रेट की मांग को लेकर जालंधर-पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
किसानों का कहना है कि सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। सरकार ने हमारी मांगों के अनुसार गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए है। किसानों द्वारा लगाए गए इस धरने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही गाड़ियों घंटों तक लंबे जाम से फंसी रही।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
यहां हम आपको बता दे कि पिछले कुछ दिन पहले जालंधर में किसानों द्वारा गन्ने के दाम को बढ़ाने के लिए धरना दिया गया था जिसके बाद सरकार की तरफ से आश्वाशन दिया गया था कि गन्ने के रेट में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। जिसके बाद किसानों ने धरना उठा लिया था।
अपनी मांग पर अड़े किसान
जिसके बाद आज सीएम मान की तरफ से किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के दाम में 11 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई, लेकिन किसान इससे खुश नहीं हुए। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा 11 रुपए का शगुन कहकर हमारे साथ सरासर मजाक किया गया है। इसलिए जब तक सरकार हमारी मांगों के अनुसार रेट में बढ़ोतरी नहीं करती तब तक धरना चालू रहेगा।
नीटू शटरांवाला ने रो- रोकर सुनाई अपनी गरीबी की कहानी






