डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर पूजब के जिला संगरूर से सामने आ रही है। खबर है कि संगरूर के एक स्कूल में उस समय तफरी तफरी मच गई जब अचनाक वहां 40 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद सबको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगरूर में बने मेरिटोरियस स्कूल में 40 के करीब बच्चों की खराब खाना खाने से हालत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि रात उल्टियां व पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में महिला के साथ तांत्रिक ने कर डाला ये ‘कांड’
बताया जा रहा है कि स्कूल के होस्टल में खराब भोजन खाने के कारण 40 बच्चे बीमार हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय बच्चों को अस्पताल लाया गया तब उनके मुंह से झाग निकल रही थी। सभी बच्चों के टेस्ट करवाए गए है डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।