Punjab News: नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में तैनात “अरबपति” अफसर की सैंट्रल एजैंसी से शिकायत

Daily Samvad
3 Min Read
bribe

डेली संवाद, जालंधर/अमृतसर। Punjab News: पंजाब के एक ‘भयंकर बेईमान’ अफसर की शिकायत केंद्रीय एजैंसी और स्टेट डिपार्टमेंट से की गई है। ये भयंकर बेईमान अफसर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में तैनात है। इस अफसर की रंगरेलियां भी मशहूर है। इस अफसर की अपने ही मातहत महिला अफसर के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें भी वायरल हुई थी। यही नहीं इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

शिकायकर्ता करणप्रीत सिंह के मुताबिक उक्त अफसर 1999 में नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में नौकरी हासिल की थी। तैनाती के बाद से उक्त अफसर के कारनामे चर्चे में आते गए। बिजली विभाग के एक लाइनमैन के बेटे ने नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच में नौकरी क्या हासिल की, उसके लिए बिल्डिंग ब्रांच धनकुबेर का खजाना बन गया।

भयंकर बेईमान अफसर ने बनाई अरबों की संपत्ति

पिछले 23 साल में सरकारी नौकरी में तरक्की भी हुई और खजाना इतना बढ़ गया कि उसे संभाल पाना मुश्किल हो गया। बिल्डिंग ब्रांच के इस भयंकर बेईमान अफसर ने इतनी संपत्तियां बनाई, जिसकी कीमत अरबों में है। यही नहीं, एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर आने और एफआईआर दर्ज होने के बाद करीब 1 करोड़ रुपए देकर अपनी जान छुड़ाई।

पंजाब और हिमाचल में कई संपत्तियां

सैंट्रल एजैंसी को भेजी गई शिकायत के मुताबिक उक्त अफसर की अमृतसर, गुरदासपुर, डलहौजी और खरड़ में अरबों की संपत्तियां हैं। ज्यादातर संपत्तियां अमृतसर में है। शिकायत के मुताबिक ज्यादातर संपत्तियां उक्त अफसर ने अपने दोस्ता, अपनी पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ले रखी है।

स्कूल, अस्पताल और होटल का मालिक

सूत्र बता रहे हैं कि उक्त बिल्डिंग ब्रांच का अफसर स्कूल भी चलाता है। अफसर की पत्नी के नाम पर स्कूल और अस्पताल है। इस स्कूल की प्रिंसीपल खुद इस अफसर की पत्नी है। इसके अलावा कई कालोनियां उक्त अफसर ने काटी है। डलहौजी में कामर्शियल बिल्डिंग हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

उक्त अफसर ने भारत-पाक सीमा पर अटारी के पास करीब 40 एकड़ जमीन भी खरीदी है। जलियांवाला बाग के पास एक होटल भी इसका है। इसे लेकर सैंट्रल एजैंसी को शिकायत भेजी गई है। उक्त अफसर का पूरा कच्चा चिट्ठा सैंट्रल एजैंसी के पास भेजा गया है। आने वाले दिनों में इस अफसर के खिलाफ जांच शुरू हो सकती है। अगले एपिसोड में पढ़ें- इस अफसर की रंगरेलियों के किस्से, किस थाने में दर्ज है एफआईआर?

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *