डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( आई.के.जी पी.टी.यू ) ने राज्य भर में मौजूद उच्च शिक्षा के शिक्षण संस्थानों में मौजूद अवसरों, खासकर टेक्निकल एजुकेशन में उपलब्ध अवसरों से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को रू-ब रू करवाने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरूआत यूनिवर्सिटी ने अपने गृह जिले कपूरथला से शुरू की है। यूनिवर्सिटी का लक्ष्य अपने गृह जिले कपूरथला से शुरू कर प्रदेशभर के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के पंजाब के अंदर मौजूद अवसरों से अवगत करवाना है।
यह शुरूआत कपूरथला जिला से 20 नवंबर 2023 को की जा चुकी है, जो जिले के स्कूलों के लिए 23 दिसंबर तक जारी रहेगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति डा.सुशील मित्तल ने यह जानकारी सांझी करते हुए पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के कपूरथला रोड स्थित मुख्य कैम्पस की विजिट के लिए आमंत्रित किया है। यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड आउटरीच एक्टीविज इस कार्य को डीन आकादमिक विभाग की देखरेख में संभाल रहा है। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने इस संधर्व में जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) को पत्र लिखकर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सेंटर फॉर एक्सटेंशन एंड आउटरीच एक्टीविज की तरफ से डा.रजनीश कांत सचदेव ने बताया कि पहले जिला कपूरथला के एस.ओ.ई स्कूल 20 नवंबर को, जी.एस.एस.एस सैदोवाल 21 नवंबर को, जी.एस.एस.एस कपूरथला (गर्ल्स) 22 नवंबर को, जी.एस.एस.एस कांजली 23 नवंबर को, जी.एस.एस.एस बालेर खानपुर 24 नवंबर को, जी.एस.एस.एस खेड़ा दोना 25 नवंबर को, जी.एस.एस.एस भुलाना 28 नवंबर को, जी.एस.एस.एस हुसैनपुर (आर.सी.एफ) 29 नवंबर को, जी.एस.एस.एस धालीवाल बेट 30 नवंबर को, जी.एस.एस.एस भवानीपुर 01 दिसंबर को, जी.एस.एस.एस नूरपुर लुबाणा 02 दिसंबर को, जी.एस.एस.एस बरिआर 04 दिसंबर को, जी.एस.एस.एस बेगोवाल के विद्यार्थिओं ने 05 दिसंबर को यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस का दौरा किया।
डा.सचदेव के मुताबिक 23 दिसंबर तक के पहले सेडूएल में नंगल लुबाणा, दियालपुर, नडाला, लखन के पड्डे, डडविंडी, सुल्तानपुर लोधी (गर्ल्स), बुस्सोवाल, तलवंडी चौधरियां, परमजीत पुर, अठोली, रानीपुर राजपुत्तां, फगवाड़ा एवं नंगल माझा के स्कूलों के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी विजिट को पहुँचते रहेंगे। डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला ने बताया कि इस विजिट के दौरान विद्यार्थिओं को तकनीकी शिक्षा के कोर्सेस के बारे में बताने के साथ-साथ उन्हें यूनिवर्सिटी की विभिन्न लैब, क्लासरूम, के आर सी (लाइब्रेरी) विजिट करवाई जाती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
कुलपति डा. सुशील मित्तल ने बताया कि पंजाब के अंदर उच्च शिक्षण संस्थानों, खासकर टेक्निकल , मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर इत्यादि के वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाले कैम्पस एवं वर्ल्ड एजुकेशन एक्सपोज़र वाली फैकल्टी मौजूद है। वाबजूद इसके पंजाबी विद्यार्थी विदेशी शिक्षण संस्थानों के रूख कर रहे हैं, क्योंकि वे अपने प्रदेश की सामर्थ से ही पूरी तरह जानकर नहीं हैं। आई.के.जी पी.टी.यू का लक्ष्य इस बार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उपलब्ध अवसरों से जोड़ना, बेहतर की जानकारी देना एवं उनसे नॉलेज शेयरिंग सत्र लगाना है, जिसके लिए प्रदेश भर से विद्यार्थी, अभिभावक यूनिवर्सिटी कैम्पस में सदैव आमंत्रित हैं।
कैबिनेट मंत्री ने समागम को संबोधन करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को और ज्यादा रोज़गार के मौके मुहैया करवाने के मंतव्य के साथ अलग-अलग विभागों में सीधी भर्ती के 1200 आरक्षित पदों को जल्द भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि पदोन्नति वाले 620 पदों सम्बन्धित कार्यवाही तेज़ी से चलाई जा रही है।
लाभपात्रियों को 478.47 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही
उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन ज़िंदगी के किसी भी पड़ाव पर ख़ुद को कमज़ोर न समझें, पंजाब सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को अपने आप को अधूरा नहीं समझना चाहिए, बल्कि वे अपने मनोबल स्वरूप अंबरों को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के 2 59,598 दिव्यांग लाभपात्रियों को 478.47 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिसमें दिव्यांगजन ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी शामिल हैं।