डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर अमृतसर से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकी लखबीर रोडे के साथी को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथी परमजीत सिंह उर्फ ढाडी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि परमजीत अमृतसर के रास्ते इंग्लैंड भागने की फिराक में था।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “यू. के. बेस्ड परमजीत सिंह उर्फ ढाडी जो कि आतंकी लखबीर सिंह रोडे का साथी है, को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। ढाडी आतंकी फंडिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल है।”
ISYF के साथ जुड़ा था परमजीत सिंह डाडी
परमजीत सिंह डाडी भारत द्वारा प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के साथ जुड़ा हुआ था। यह वही संगठन है जिसे लखबीर रोडे लीड करता था। परमजीत इस संगठन के लिए फंड व अन्य जरूरी सहायता प्रदान करता था।