डेली संवाद, चंडीगढ़। Arjan Valley: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले ही दिन देश-दुनिया में बंपर ओपनिंग की और कई फिल्मों को पछाड़ दिया। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। एनिमल बनकर फिल्मी पर्दे पर आए रणबीर कपूर की फिल्म ने इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है।
गाने को मिल रहा खूब प्यार
वहीं इस मूवी का एक गाना जो काफी लोग पसंद कर रहे है। इस मूवी का एक गाना जो सुपरहिट हो गया है, हर किसी की जुबां पर बस एक ही गाना है। इस गाने का नाम है अर्जन वैली (Arjan Valley)। इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
कमांडर हरि सिंह नलवा से रिश्ता
वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर लोगों को इस गीत के प्रमुख चरित्र अरजन वैली की जानकारी नहीं है। बता दे कि अर्जन वैली गीत का चरित्र सिख पंथ के महान योद्धा और सिख मिलिट्री कमांडर हरि सिंह नलवा के पुत्र अरजन वैली पर आधारित हैं। उनका जन्म लुधियाना के पास गांव काउंके कलां में हुआ था।
खालसा फौज के महान नायक थे हरि सिंह नलवा
बता दे कि हरि सिंह नलवा महाराजा रंजीत सिंह की खालसा फौज के महान नायक थे। अर्जन वैली का इतिहास सिख से जुड़ा हुआ है। एनिमल के गाने को पंजाबी फोक आर्टिस्ट कुलदीप मानक ने कंपोज किया। हरि सिंह नलवा 1825-1837 तक सिख खलसा सेना के कमांडर इन चीफ थे।
ढाडी-वार संगीत पर बनाया गया अर्जल वैली गाना
उनके छोटे बेटे अर्जन सिंह ने पिता की मौत के बाद उनकी कमान संभाली और मुगलों के खिलाफ जंग लड़ी। बता दे कि अर्जल वैली गाना ढाडी-वार संगीत पर बनाया गया है जिसे गुरु गोविंद सिंह ने मुगलों से लड़ते समय अपने लोगों में साहस पैदा करने के लिए गाया था।
क्या है गाने का मतलब
यह गाना एक युद्धघोष के समान था। इस गाने को मशहूर पंजाबी आर्टिस्ट भूपिंदर बब्बल ने लिखा और गाया भी है। अर्जन वैली गाने की पहली लाइन ‘हो खड़े विच डांग खड़के, ओथे हो गई लड़ाई भारी’ का मतलब है- भीड़ में लड़ाई हो रही है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
अर्जन वैली गाने में युद्ध की इंटेंसिटी और युद्ध भूमि पर बहने वाले खूब का जिक्र करते हुए सिख योद्धाओं की तुलना शूरवीरों से की गई है।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






