Punjab News: भाजपा ने पंजाब में 35 प्रभारियों को किया नियुक्ति, जालंधर से इन्हें मिली जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी सूची

Daily Samvad
3 Min Read
BJP

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भाजपा एससी (अनुसूचित जाति) मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एसआर लद्दड़ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रदेश महासचिव (संगठन ) मंथरी श्री निवासलू और एससी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी और भाजपा प्रदेश महासचिव अनिल सरीन से परामर्श के बाद प्रदेश भाजपा के पैंतीस (35) जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की है।

ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह ने बताया कि अमृतसर ग्रामीण के जिला प्रभारी सुरिंदर टिंकू, अमृतसर शहरी के गगनदीप सिंह, बरनाला के सुरजीत सिंह सिद्धू, बटाला के दविंदर पहलवान, बठिंडा ग्रामीण के हरदीप सिंह रिउंद कलां का नियुक्ति की है।

बठिंडा से जसपाल पंजगई को नियुक्त किया

इसके अलावा बठिंडा शहरी के जसपाल पंजगराई, फरीदकोट के मंजीत सिंह बुट्टर, श्री फतेहगढ़ साहिब की नरिंदर कौर गिल, फाजिल्का के मनी सभरवाल, फिरोजपुर के पूरन चंद, गुरदासपुर के सतनाम सिंह उमरपुरा, होशियारपुर के बलकीस राज, होशियारपुर ग्रामीण के सुरिंदर मेसुमपुरी को नियुक्त किया गया है।

जगदीश जस्सल को जिम्मेदारी

जगराओं के मोहन सिंह लालका, जालंधर शहरी के जगदीश जस्सल, जालंधर उत्तर के ओम प्रकाश बिट्टू, जालंधर दक्षिण के निर्मल सिंह नाहर, कपूरथला के रॉबिन, खन्ना के दलीप सिंह, लुधियाना ग्रामीण के सुधा खन्ना, लुधियाना शहरी के बलबीर सिंह, मालेरकोटला के अजय परोचा को नियुक्त किया है।

मोगा से बलविंदर सिंह गिल को जिम्मेदारी

मानसा की अंजना, मोगा के बलविंदर सिंह गिल, मोहाली के गुलजार खन्ना, मुक्तसर साहिब के बलविंदर सिंह, हैप्पी नवांशहर के सुरिंदर पाल भट्टी, पठानकोट के करमजीत सिंह जोश, पटियाला उत्तर के एडवोकेट लछमन सिंह, पटियाला साउथ के बलवंत राय, पटियाला शहरी के रांझा बख्शी, रोपड़ के कुलदीप सिंह सिधूपुरा, संगरूर 1 के राजिंदर सिंह रोगला, संगरूर 2 के लाभ सिंह और तरनतारन साहिब के वरिंदर भट्टी को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस

भाजपा एससी मोर्चा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष एसआर लद्दड़ और पूरे प्रदेश नेतृत्व ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनियुक्त जिला प्रभारी पंजाब के आगामी स्थानीय और लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *