डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के कांग्रेस के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर सामने आ रही है। खबर है कि सीएम चन्नी को हाई कोर्ट से बड़ा राहत मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाई कोर्ट ने राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में मजिस्ट्रेट के आदेशों की उल्लंघना के मामले में हाई कोर्ट ने आप के नेता मालविंदर कंग, अरुण नारंग और भाजपा के नेता विजय सांपला सहित अश्वनी शर्मा, तरुण चुघ और पूर्व सीएम चन्नी समेत अन्य कई अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए थे।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
बता दे कि उक्त एफ.आई.आर. चंडीगढ़ में दर्ज की गई थी, जब चन्नी और अन्य कोविड नियमों का उल्लंघन कर विरोध कर रहे थे। चंडीगढ़ के अलग-अलग थानों में इन नेताओं के खिलाफ यह मुकदमे दर्ज हुए थे। हाई कोर्ट ने अब इन दर्ज मुकदमों को रद्द करने के आदेश दे दिए हैं।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






