ओटावा/नई दिल्ली। Canada India News: कनाडा से बड़ी ही चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के भारत सरकार ने जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीयों की मौत हो रही है। खासकर भारत के पंजाब प्रांत के युवाओं की मौत सबसे ज्यादा हो रही है।
ये भी पढ़ें: ट्रैवल एजैंट विनय हरि के खिलाफ DCP से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग
भारत सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें 2018 के बाद से दूसरे देश में विभिन्न कारणों से 403 भारतीय छात्रों की मौत का जिक्र है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 34 देशों में कनाडा में सबसे ज्यादा 91 मौतें हुई हैं। इनमें पंजाब के लोग सबसे ज्यादा हैं।
भारतीय छात्रों की मौत की 403 घटनाएं
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में जानकारी दी कि मंत्रालय के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2018 से विदेश में रहने वाले भारतीय छात्रों की मौत की 403 घटनाएं सामने आई हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक कनाडा में 2018 से 91 भारतीय छात्रों की मौत हुई है।
यूनाइटेड किंगडम में 48 भारतीयों की मौत
इसके बाद यूनाइटेड किंगडम में 48 भारतीयों की मौत, रूस में 40 भारतीय लोगों की मौत, संयुक्त राज्य अमेरिका में 36 भारतीयों की मौत, ऑस्ट्रेलिया में 35 भारतीयों की मौत, यूक्रेन में 21 भारतीयों की मौत, जर्मनी, साइप्रस में14 भारतीयों की मौत, इटली और फिलीपींस में 10 भारतीयों की मौत हुई है।
भारतीय छात्रों की मदद
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, “विदेश में भारतीय छात्रों की सुरक्षा भारत सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है।” इसके लिए मिशन/पोस्ट के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी भारतीय छात्रों और उनके संघों के साथ नियमित बातचीत के लिए विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करते हैं।
भारतीय मिशन और पोस्ट सतर्क
उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय मिशन और पोस्ट सतर्क रहते हैं और छात्रों की भलाई पर बारीकी से नजर रखते हैं। बयान के मुताबिक दूसरे देशों में भारतीय छात्रों के साथ अप्रिय घटना होने की स्थिति में भारतीय मिशन और पोस्ट तुरंत मेजबान देश के सामने संबंधित मामलों को अधिकारियों के सामने उठाते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के माडल टाउन में होटल Empire Square और Deck5 को नोटिस
वो सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि संबंधित मामलों को लेकर उचित जांच हो और अपराधियों को सजा मिले। इसके अलावा, संकटग्रस्त भारतीय छात्रों को हर संभव कांसुलर सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें आपातकालीन चिकित्सा देखभाल और भोजन/आवास शामिल है।
नीटू शटरांवाला पर लगा गंदा इल्जाम, देखें






